ख़बरिस्तान GOOD MORNING NEWS
'मिशन रोजगार' के तहत आज मुख्यमंत्री भगवंत मान बांटेंगे नियुक्ति पत्र
सीएम मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज 396 नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह करीब 10.30 बजे नियुक्ति पत्र का बड़ा समागम आयोजित किया गया है। इस दौरान सीएम 396 नौजवानों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र देंगे। बता दें कि पंजाब पुलिस में नए भर्ती हुए 2,999 पुलिस जवानों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीएम को सलामी दी। इस दौरान मान ने शहीद ASI गुरदीप सिंह और ASI बलबीर सिंह के परिवारों को पंजाब पुलिस बीमा योजना के तहत एक-एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
सीएम मान ने कहा कि यह पासिंग आउट परेड नहीं, उम्मीद परेड है। पंजाब में सिर्फ राजनीतिक रैलियां रह गई थी। असल में रंगले पंजाब का रंग यह है कि पंजाब में नियुक्ति पत्र इन्वेस्टमेंट समिट हो रहे हैं। यह रंगले पंजाब का रंग है। 560 सब इंस्पेक्टरों को नौकरी मिली तो गांवों में ढोल नगाड़े बजे थे। हर साल पुलिस को अपडेट करेंगे। हर दिसंबर में नियुक्ति पत्र मिलेंगे।
बठिंडा में नशे से सबसे ज्यादा 38 की मौत, पंजाब में 3 साल में आंकड़ा 200 के पार पहुंचा
पंजाब में नशे से आए दिन युवाओं की मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। वहीं पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत आए दिन नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पुलिस ने खुद एफिडेविट देकर इसे स्वीकारा है। हर साल नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों का आंकड़ा दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। 1 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2023 तक नशे की ओवरडोज से 266 मौतें हो चुकी हैं। पंजाब पुलिस की तरफ से हाईकोर्ट में दिए गए आंकड़े हैरान करने वाले हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 के बीच पंजाब में नशे या नशे की ओवरडोज से मरने वालों की गिनती 36 थी। 2021-22 में मरने वालों की गिनती डबल होकर 71 तक पहुंच गई।
लुधियाना में प्राइवेट स्कूल की छात्रा तीसरी मंजिल से कूदी, परिजन बोले- माथे-बाजू पर चोर लिखकर घुमाया
लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास की स्टूडेंट ने तीसरी मंजिल से 6 दिन पहले छलांग लगा दी। स्टूडेंट की कमर और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। (काल्पनिक) नाम छात्रा सोनिया के परिजनों ने समाज सेवी और इलाका निवासियों की सहायता से स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। करीब 6 दिन पहले छात्रा को स्कूल प्रशासन ने माथे व बाजू पर चोर लिख घुमाया गया था। इससे स्टूडेंट मानसिक रूप से दबाव में आ गई। जिसके बाद से वह टेंशन में आकर स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गई।
लुधियाना शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, 1 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
लुधियाना में डेंगू के केस सामने आना जारी है। जिले के प्रमुख अस्पतालों में आज डेंगू के 33 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से हेल्थ डिपार्टमेंट ने 11 की पुष्टि की है। अस्पतालों ने 1250 से अधिक डेंगू के मरीज स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट जारी की हैं मामलों पर फौरन कार्रवाई करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 252 मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि की है। आज जिन 11 मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। उनमें 8 शहरी इलाकों काली सड़क, हैबोवाल कलां, मॉडल टाउन, दशमेश नगर, एसबीएस नगर धांडरा रोड, बहादुर के रोड, बीआरएस नगर, साऊथ सिटी इलाकों के रहने वाले हैं, जबकि शेष 3 ग्रामीण इलाकों जिनमें खेड़ा, वीपीओ लसाडा, तथा मोहल्ला मौलविया रायकोट के रहने वाले हैं। जिला एपिडेमियोलॉजी डॉक्टर रमेश भगत ने बताया कि वर्तमान में जिले में 30 एक्टिव मरीज है। इनमें डीएमसीएच मे 22, दीप अस्पताल मे 5, जैन अस्पताल में 2 तथा एक मरीज जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन है।
पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाया फैसला
पूर्व डिप्टी सीएम ओमप्रकाश सोनी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि जमानत याचिका को सैशन कोर्ट ने दूसरी बार फिर से रद्द कर दिया है। गौरतलब हो कि ओ.पी. सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर ने दाखिल किया था।
गिरफ्तार होने के बाद से ओ.पी सोनी पहले ही दिन से बीमार चल रहे थे इसलिए उन्हें मैडीकल ट्रीटमेंट के लिए रखा गया है। उनकी पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की व्यवस्था रखी गई थी। इस मामले में उन्होंने पहले मैडीकल आधार पर जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे सेशन कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके बाद कल सोनी ने दोबारा जमानत याचिका दायर की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमानत याचिका पर 3 दिन तक इसपर बहस चली, लेकिन सैशन कोर्ट ने सभी पक्षों पर गौर करते हुए याचिका को रद्द कर दिया।