मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सभी जिलों के डीसी के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं। यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग में सीएम मान सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा केरंगे। इस मीटिंग के दौरान सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही बजट सत्र पर भी चर्चा होगी।
2 दिनों में 6 जिलों के डीसी का तबादला
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दोपहर पंजाब भवन में यह बैठक करेंगे। यह बैठक तब होने जा रही है जब 2 दिन पहले 6 जिलों के डीसी का तबादला कर दिया गया है। फरवरी के पहले हफ्ते में सरकार एनआरआई मीटिंग का आयोजन करने जा रही है।ऐसे में इस बैठक को सफल बनाने के लिए सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
साथ ही एनआरआई को आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके मामलों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। यह मीटिंग 3 फरवरी को पठानकोट से शुरू होगी। इसके बाद बैठक का सिलसिला जारी रहेगा। इसके अलावा इसी महीने गेहूं और आटे की होम डिलीवरी भी शुरू करने की योजना है। वहीं पंजाब सरकार इन मुद्दों पर चर्चा कर सकती है।
इसके साथ ही हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में ये प्रस्ताव पास किए गए। इस बीच इन्हें लागू करने की रणनीति भी बनाई जाएगी। इसके अलावा सीएम का पटियाला यूनिवर्सिटी जाने का भी प्लान है।