जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। पंजाब महिला आयोग ने चन्नी की वायरल वीडियो पर नोटिस लिया है। महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। चन्नी ने बीबी जगीर कौर की ठोढ़ी को हाथ लगाया था जिसे लेकर विवाद हुआ था।
दोपहर 2 बजे तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट
महिला आयोग ने चन्नी की वायरल वीडियो पर कहा कि चन्नी के पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसे लेकर महिला आयोग की तरफ से डीजीपी गौरव यादव को चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें महिला आयोग ने एक्शन लेने के लिए कहा है और 2 बजे तक इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है।
जानें क्या है पूरा विवाद
दरअसल पूरा मामला 10 मई को चन्नी के नामांकन भरने के दौरान का है। जब चन्नी नामांकन भरने जा रहे थे तो बीबी जगीर कौर के साथ उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई और चन्नी ने बीबी जगीर कौर की ठोढ़ी को हाथ लगाया। जिस पर हंस पड़ी। पर बाद में विपक्षी पार्टियों ने चन्नी की इस हरकत को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए।
चन्नी दे चुके हैं मामले पर सफाई
इस पूरे मामले पर चन्नी अपनी सफाई दे चुके हैं। चन्नी ने कहा कि उनका और बीबी जगीर कौर का भाई-बहन का पुराना रिश्ता है। हम दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे अर्से से जानते हैं। मैंने उसे बहन की तरह ही प्यार किया था।क्योंकि वह मेरी बहन और मां समान है।