चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में सुबह-सुबह एक घर के बाहर 4 राउंड गोलियां चली हैं। फायरिंग में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। फायरिंग के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। इसी के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग की जा रही है।
सुबह 6 बजे की है घटना
घर के मालिक रोबिन ने बताया कि पीजीआई के पास नाइट फूड स्ट्रीट का काउंटर है। देर रात वह घर पहुंचा और अपने परिवार के साथ अंदर सो रहा था। सुबह करीब 6 बजे के आस-पास आरोपियों ने घर के अंदर फायरिंग करनी शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान किसी भी परिवार के सदस्य को गोली नहीं लगी और सभी का बचाव हो गया।
रात को स्ट्रीट फूड पर भी की थी फायरिंग
रोबिन ने बताया कि रात एक बजे स्ट्रीट फूड पर काम करने वाले लड़कों ने फोन कर बताया कि कुछ लड़के आपके बारे में पूछ रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं। फिर वह रात को वह दो बजे वहां पर गए। उन्होंने वहां रिकॉर्डिंग देखी। लड़कों ने बताया कि आरोपी सुबह साढ़े चार बजे वापस दोबारा उसके काउंटर पर आए थे। उन्होंने वहां पर एक राउंड फायरिंग की है।
बिल को लेकर चलाई थी गोलियां
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि फायरिंग बिल को लेकर हुई है। रोबिन नाइट फूड स्ट्रीट का काउंटर है और रात को उसका बिल को लेकर किसी के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने रोबिन के घर का पता लगाया और सुबह-सुबह गोलियां चला दीं।