दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर के IVF के जरिए हुए बच्चे की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 58 साल की उम्र में माता चरण कौर के गर्भवती होने व ट्रीटमेंट की जानकारी पंजाब सरकार को देनी होगी।
बता दें कि आर्टिफिशियल रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (Regulation) एक्ट 2021, धारा 21 G निर्धारित आयु सीमा (21 से 50 साल तक) की समीक्षा की आवश्यकता है: केरल एचसी बेंच ने केंद्र सरकार/बोर्डों को निर्णय लेने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- हमने कोई पत्र नहीं किया जारी
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि हमने कोई पत्र जारी नहीं किया, केंद्र सरकार चालाकी कर रही है, केंद्र सरकार की सोच घटिया है। दरअसल पंजाब सरकार की ओर से सिद्धू मूसेवाला की मां सरदारनी चरण कौर का आई.वी.एफ. उपचार रिपोर्ट के लिए अनुरोध, केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से किया गया है।
उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाबियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इन डॉक्यूमेंट्स की मांग की गई है। सभी पंजाबियों और सिद्धू मूसेवाला के परिवार के शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे अफवाहों से सावधान रहें।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पंजाब सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्ट के जरिए बलकौर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही पंजाब सरकार उन्हें परेशान कर रही है। आपको बता दें कि दिवंगत गायक के निधन के दो साल बाद उनकी मां चरण कौर ने 17 मार्च को दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
बलकौर सिंह ने वीडियो डालकर कही यह बात
मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बलकौर सिंह ने कहा कि प्रशासन बच्चे के लीगल डॉक्यूमेंट्स पेश करने को लेकर बार-बार परेशान कर रहा है। इसके साथ ही CM मान उन्हें जेल भेजकर जांच करा सकते हैं। बलकौर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से निवेदन करना चाहते हैं कि वह उन पर रहम करे। उनके बेटे का ट्रीटमेंट पूरा होने दिया जाए। मैं यहीं का रहने वाला हूं, कहीं भागने वाला नहीं हूं। आप जहां भी बुलाओगे मैं पेश हो जाऊंगा।
यू-टर्न लेने वालों में से नहीं
बलकौर सिंह ने कहा कि मैं यूटर्न लेने वालों में से नहीं हूं, जान दे सकता हूं लेकिन यूटर्न नहीं लेता। मैंने कानून नहीं तोड़ा। अगर मैंने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो मुझे जेल में डाल दो। मैं पूर्व सैनिक हूं और हर जगह देश के कानून का सम्मान करता हूं। मैंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। यदि तुम्हें मेरी बात पर विश्वास नहीं है तो मेरे विरुद्ध मामला दर्ज कर दे। मुझे जेल में डाल दो और फिर मामले की जांच कर ले। वह अपने विश्वास के साथ कह रहे हैं कि ट्रीटमेंट पूरा होने पर वह सभी लीगल डॉक्यूमेंट पेश करेंगे।