केंद्र सरकार ने पंजाब की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह सुरक्षा लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है। केंद्र ने पंजाब में सुरक्षा बलों की 25 कंपनियां भेज दी हैं। इन कंपनियों में सीआरपीएफ की, बीएसएफ और आईटीबीपी की कंपनियां शामिल हैं।
BSF की भेजी 15 कंपनियां
केंद्र ने पंजाब की सुरक्षा के लिए BSF की 15, CRPF और ITBP की 5-5 कंपनियां भेजी हैं। यह कंपनियां इसलिए भेजी गई ताकि पंजाब में पूरी सुरक्षा के तहत चुनाव करवाएं जा सके। जल्द ही इन कंपनियों को तैनात भी कर दिया जाएगा।
संवेदशनील जगहों पर तैनात किए जाएंगी फोर्स
पंजाब के विशेष DGP लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन सुरक्षाबलों को राज्य के संवेदनशील जिलों में तैनात किया जाएगा, ताकि आम जनता में विश्वास पैदा किया जा सके और साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर दबदबा बनाया जा सके।
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर होने हैं चुनाव
आपको बता दें कि मार्च-अप्रैल में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबल तैनात भेजे जाएंगे। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर चुनाव होने हैं।