पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अमृतसर में 100 फुट रावण का दहन करेंगे। श्री दुर्गियाना तीर्थ की तरफ से इस बार 100 फुट का रावण बनाया गया है। हर बार रावण सीधा दहन होता था पर इस बार सीएम मान के कारण रिमोट से रावण दहन किया जाएगा। इसे लेकर डीसी साक्षी साहनी और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद मौके का जायजा ले रहे है।
काफी बड़ी होती है हनुमान सेना
श्री दुर्गियाणा तीर्थ में दशहरे पर हनुमान सेना और लंगूर भी भारी गिनती में होती हैं जिसके कारण व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। यहां पर हर साल 100 फीट का रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाकर दशहरा मनाया जाता है। इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट के साथ-साथ भीड़ को संभालना भी बेहद कड़ी चुनौती है।
नहीं किए गए रूट डायवर्ट
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक मुख्यमंत्री पब्लिक की खुशी में ही शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसीलिए ध्यान रखा गया कि कहीं भी पब्लिक को परेशानी ना आए। रूट डायवर्ट नहीं किए गए हैं और बेहद स्मूद ट्रैफिक रहेगी।