ख़बरिस्तान नेटवर्क : नवरात्रि की सप्तमी के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ हिमाचल में नैना देवी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हवन किया और माता की पूजा और अर्चना की। सीएम भगवंत मान ने राज्य की खुशहाल के लिए अरदास की।
कड़ी सुरक्षा के बीच किए दर्शन
मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंदिर पहुंचने के दौरान आम श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी ना आए और सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा ख़ास ख्याल रखा गया। इस दौरान शत्रु और विरोधियों को काबू करने के लिए उपासना शुभ रहती है। इनकी उपासना से भय, दुर्घटना व रोगों को नाश होता है।
सरकार बुजुर्गों को करवाएगी धार्मिक यात्रा
आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब कैबिनेट ने बुजुर्गों को फ्री धार्मिक यात्रा की योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसमें सरकार पंजाब और देश के धार्मिक स्थानों की एसी बस और एसी ट्रेन में यात्रा करवाएगी और उनका ध्यान रखेगी।