पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भाजपा नेता सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल पर एक भाषण के दौरान तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं की तुलना कछुए और चूहे से कर दी। सोशल मीडिया पर सीएम मान की जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने अपने पेज पर शेयर की है।
कछुए-चूहे की दोस्ती की तुलना रिंकू-अंगुराल से की
वीडियो में सीएम मान कछुए और चूहे की दोस्ती को लेकर किस्सा सुना रहे हैं। जिसमें दोनों चूहे और कछुए दोनों मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों की दोस्ती कछुए और चूहे जैसी ही है। अब आप लोग यह फैसला करें दोनों में कछुआ कौन है और चूहा कौन है।
10 जुलाई को होगा चुनाव, 13 को आएगा नतीजा
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।