पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खटकड़ कलां में भूख हड़ताल से पहले जालंधर में सभी आम आदमी पार्टी के विधायकों, वर्करों और उम्मीदवारों के साथ मीटिंग की। वहीं उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वालों को जनता जवाब देगी। लोकसभा चुनावों को भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मीटिंग में फैसला लिया गया कि पार्टी जल्द ही जालंधर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
सीएम मान ने सभी विधायकों को अपने इलाकों में जाकर पार्टी के कामकाज को घर घर तक पहुंचाने और लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कहा गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आप से पूर्व सासंद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।
वहीं उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन वह भी प्रत्येक हलके को देंगे। इस दौरान रैलियां व रोड शो किए जाएंगे। वहीं, उन्होंने विधायकों को कहा कि लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर हल करें। ताकि उनका विश्वास सदैव बना रहे है। पार्टी बाजी से उठकर काम करे।
सीएम मान ने सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल के पार्टी को छोड़ने पर कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है और न ही पड़ेगा इसके साथ ही मंत्री बलकार सिंह ने बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी की जीत होना पंजाब में निश्चित है। वहीं नारा दिया की पंजाब बनेगा हीरो...इस बार 13-0।