पंजाब विधानसभा मानसून सेशन के दूसरे दिन सीएम भगवंत मान पंजाब अपॉर्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट वाला बिल है। इसके तहत 500 गज तक के प्लाट के लिए एनओसी जरूरी नहीं होगी इस बिल पर तुरंत विचार किया जाना चाहिए। वहीं सदन में लॉरेंस बिश्नोई का भी मुद्दा उठा।
सीएम मान ने बताए बिल के फायदे
सीएम मान ने इस दौरान कहा कि जो कालोनियां अवैध हैं, उनके बारे में बाद पता चलने पर बिजली के मीटर नहीं लगते, पानी का कनैक्शन नहीं मिलता जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अवैध कालोनियां काटने वालों पर सख्ती की जाए।
प्रताप बाजवा ने उठाया लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा
कांग्रेस नेता कांग्रेस प्रताप सिंह बाजवा ने गैंगस्टर लॉरेंस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पूरे पंजाब को प्रभावित कर रहा है। प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी इसी गैंग का का हाथ है। अब विदेश में सिंगर भी गोलियां चली है। एक नेशनल टीवी पर इसका एक घंटे का इंटरव्यू हुआ है। जब यह मामला उठा था तो कहा कि सरकार ने कहा कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ। फिर स्पेशल डीजीपी ने इस मामले में हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी।
अगले महीने पंजाब को मिलेंगे 400 डॉक्टर
पंजाब के डॉक्टरों की कमी के मुद्दे पर जवाब देते हुए सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अक्तूबर में पंजाब को 400 माहिर डॉक्टर मिलने जा रहे हैं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी को कागज भेज दिए गए है।
साल के आखिर तक बनेगी आदमपुर रोड
आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने आदमपुर एयरपोर्ट रोड को फोर लेन बनाने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि इस सड़क काम बंद पड़ा है। जबकि इस सड़क से पंजाब ही नहीं बल्कि कई राज्यों को भी फायदा होना है। इसके जवाब में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन करने के लिए 4140 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। 4.30 किमी का काम शुरू करवाया गया। यह काम स्पीड से चल रहा है। 31 दिसंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा।