पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने महिलाओं को 1000 रुपए देने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने आज संगरूर से पार्टी उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के हक चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में जब सरकार संभाली थी तब 21 प्रतिशत था जिसके बाद 62 प्रतिशत पर आ गए और साढ़े 14 लाख ट्यूबवेल है। अब 70 प्रतिशत तक पहुंचते है तो 5 लाख के करीब हो जाएंगे ट्यूबवेल क्योंकि नहरी पानी आ जाएगा।
सीएम मान ने कहा कि सभी खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में करीब 5 लाख ट्यूबवेल बंद हो जाएंगे और राज्य को बिजली सब्सिडी से 6 से 7 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। 5500 करोड़ रुपए बचट है साल का जो पैसा बचेगा उससे यहां हम जल्द ही अपनी बहनों को 1000 की जगह 1100 रुपए हर महीने देंगे।
सीएम मान ने कहा जिस तरह बिजली का बिल जीरो आया और आ भी रहा है। उसी तरह महिलाओं को 1100 रुपए भी आते ही रहेंगे। अगर हमें इसे तुरंत करना होता तो हम चुनाव से 2 महीने पहले इस योजना को शुरू कर सकते थे और चुनाव के बाद इसे बंद कर सकते थे, जैसा कि पिछली सरकारें करती रही हैं। लेकिन एक बार जब हम यह योजना शुरू करेंगे तो यह बंद नहीं होगी।