पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय रवनीत सिंह बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीटू शटरांवाला सीएम बन जाएगा लेकिन बिट्टू नहीं। वहीं, इस नीटू का कहना है कि वह भी उपचुनाव लड़ रहा है। लेकिन उसे तारीख के बारे में पता नहीं है।
चुनाव की तारीख का पता नहीं
नीटू शटरांवाले ने कहा कि उसकी पार्टी के लोग इस चुनाव मैदान में उतारे गए है। जिसमें से एक गिद्दड़बाहा सीट से उनकी पार्टी का नेता लड़ रहा है। नीटू ने कहा कि अगर चुनाव की तारीखों के बारे में उसे पता होता तो उसके परिवार की जो चार वोटें उसे पिछली बार नहीं मिली थी उसने उन्हीं को इस चुनाव में खड़ा करना था।
नीटू ने कहा- मुझे भी एक मौका दें
वहीं, मुख्यमंत्री के पद की दावेदारी पर नीटू शटरांवाले ने कहा कि उसे भी लोग एक मौका दें और वह चाहता है कि देश की जनता उसे प्रधानमंत्री के पद पर बिठाए। इस दौरान नीटू ने कहा कि पीएम बनने पर चार घंटों में देश को अमीर कर देंगा।
सीएम चन्नी बने, मैं तो पीएम बनूंगा
चन्नी की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार के पद को लेकर नीटू ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी खुद सीएम बनें। नीटू ने कहा कि वह तो पीएम बनना चाहते है। नीटू ने कहा कि अगर चन्नी की जगह कोई और सीएम बनेंगा तो पंजाब का बुरा हाल हो जाएगा।
नीटू ने उठाया चाईना का मामला
नीटू ने कहा कि चन्नी जब सीएम के पद पर थे तो उस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों सहित कई सरकारी कर्मियों की सैलेरी में बढ़ोतरी की थी। वहीं नीटू ने कहा कि चाईना हमारे भारत की जमीन को दबाकर बैठे हुए है जो कि आज तक नेताओं से छुड़वाई नहीं गई। नीटू ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि यह किसानों, जवानों सरकारी कर्मियों और गरीब लोगों को दबा लेते है। उन्होंने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारियों को कहकर पर्चे डलवा देते है।
पता नहीं क्यों चन्नी ने सीएम बनने के बारे में कहा
चन्नी की ओर से नीटू के सीएम पद के दावेदारी को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा पता नहीं था। नीटू ने कहा कि सारी स्टेटमेंट उसके पास मौजूद है। नीटू ने कहा कि मुझे नहीं पता चन्नी ने क्यों उनके सीएम के बारे में कहा। नीटू ने कहा कि वह सीएम नहीं पीएम बनना चाहते है।
छोटे पद पर क्यों रहे, बड़ा पद हासिल करना चाहते है
नीटू ने कहा कि पीएम बनकर वह एमपी, एमएलए, पार्षद सहित सरपंच सब उसके अंडर होंगे। नीटू ने कहा कि इन सब पर वह नजरें रखकर काम करवा सकता है। नीटू शटरां वाले ने कहा कि उन्होंने उपचुनाव में 2 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया है। नीटू ने कहा कि वह छोटे पद पर क्यों रहे वह बड़े पद हासिल करना चाहते है।
महंगाई की मार से गरीब मर रहा
वहीं 4 घंटे में पीएम बनने को लेकर नीटू ने कहा कि इस समय सब्जी से लेकर बस के किराये तक बढ़ाए गए, जिसकी ओर किसी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया है। नीटू ने कहा कि अभी तक किसी नेता ने कहा कि मंहगाई की मार से गरीब मर रहा है। नीटू ने कहा कि चंदन ग्रेवाल सहित कुछ नेता मंहगाई की लड़ाई के खिलाफ लड़ रहे है। सरकार की ओर से सरकारी नौकरी देने पर नीटू ने कहा कि उनके किसी परिजन को सरकारी नौकरी नहीं मिली।