पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक गांव पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी शहीदी हमेशा जिंदा रहेगी और उन्हें याद रखना हमारा काम है। हम शहीदों के पैरों की धूल के बराबर नहीं हैं। पर अगर कुछ सोच के चलें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
जल्द तैयार होगा हलवाड़ा एयरपोर्ट
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान कहा कि हलवाड़ा एयरपोर्ट बनाने का काम तेजी से चल रहा है और 70 फीसदी तक इसको तैयार किया जा चुका है। जल्द ही यहां से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी और इस एयरपोर्ट का नाम भी करतार सिंह सराभा के नाम पर ही होगा। क्योंकि यह यह उनकी धरती है।
UPSC सैंटर में युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
भगवंत मान ने आगे कहा कि युवा पढ़ाई में अच्छे नंबर और मेरिट स्थान लेकर आएं। सरकार खुद उन्हें आकर नौकरियां देगी। राज्य में IAS और IPS अफसर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए राज्य में UPSC के सैंटर खोले जा रहें हैं जहां हर स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। आगे चलकर वह बड़े अफसर बनकर पंजाब को तरक्की की राह पर लेकर जाएंगे।