सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर फेडरिक्स का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश फडनिस को शुक्रवार यानी 1 दिसंबर की शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बात को उनके को स्टार दयानंद शेट्टी ने कन्फर्म किया है।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश फडनिस के दोस्त और को-स्टार दयानंद शेट्टी ने उनके हार्ट अटैक आने की खबर कन्फर्म की है। दयानंद शेट्टी ने CID शो में इंस्पेक्टर दया का रोल प्ले किया था। दयानंद के अनुसार, अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद दिनेश की हालत में सुधार देखने को मिला है। उनकी बॉडी अच्छी तरह रिस्पॉन्ड कर रही है। घरवालों और करीबियों को उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे।
वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं दिनेश
57 साल के एक्टर दिनेश फडनिस को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अब दिनेश की हालत में सुधार दिख रहा है।
CID शो से मिली थी पहचान
दिनेश फडनिस को साल 1998 में शुरू हुए टेलीविजन शो CID से खास पहचान मिली थी। शुरुआती कुछ एपिसोड्स में उन्होंने सख्त पुलिस इंस्पेक्टर फेडरिक्स का रोल प्ले किया था, हालांकि बाद में उन्हें बतौर कॉमेडियन पेश किया जाने लगा। ये शो साल 2018 तक सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है। कोविड लॉकडाउन के दौरान भी CID के कुछ एपिसोड री-टेलीकास्ट किए गए थे। टीवी शोज के अलावा दिनेश मराठी फिल्मों का भी अहम हिस्सा हैं।