ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक कॉलेज बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक स्टूडेंट् की मौत हो गई और 17 स्टूडेंट्स घायल हो गए। बस में करीब 20-25 लड़कियां थी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र पिकनिक के लिए बस से जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि JK09-6733 नंबर की बस में कॉलेज के विद्यार्थी थे, जो पिकनिक के लिए जा रहे थे । लेकिन वादपोरा क्षेत्र में बस संतुलन खो बैठी और पलट गई। फिलहाल पुलिस ने 15 से 18 घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर है और इन्हें श्रीनगर में उपचार के लिए भेजा गया है।