खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के मॉडल टाउन में बीती रात बाबा चिकन में गाड़ियों में शराब पिलाने का मामला सामने आया है। नशे में धुत हुए युवकों ने गोलियां चला दी है। गोलियों की सूचना मिलने पर थाना-6 की पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने गोली चलने की बात को दबाने का जमकर प्रयास किया ताकि मामला रफा दफा हो जाए।
पुलिस ने कब्जे में लिया डीपीआर
थाने में पुलिस को दी शिकायत में नीरज नागराज जो कि छोटी बरादरी ने बताया कि रात को बाबा चिकन के बाहर खड़े हुए थे कि गाड़ी में शराब पी रहे युवकों के साथ मामूली बात के कारण विवाद हो गया था। इसके बाद युवकों ने उनके साथी के सिर पर रिवॉल्वर तान दी और हवा में फायरिंग की। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और उन्होंने डीपीआर कब्जे में ले ली।