पंजाब में जल्द बुलेट ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसके लिए अब सर्वे भी शुरू हो गया है। दोनों राज्यों में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से अमृतसर से दिल्ली का 465 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में में तय हो सकेगा। इससे लोगों का समय बचेगा। यह रेल दिल्ली, कैथल, जींद, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर से होती अमृतसर पहुंचेगी।
एक घंटे में कटरा पहुंचेगी ट्रेन
इसके अलावा अमृतसर से कटरा के लिए 190 किलोमीटर का सफर एक घंटे में पूरा हो सकेगा। बता दें कि यह ट्रेन अमृतसर से चलकर बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, साम्बा, जम्मू से होती हुई एक घंटे में कटरा पहुंचेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। जबकि ऑपरेशनल स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और एवरेज स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।
750 यात्री कर सकेंगे सफर
इस ट्रेन में 750 यात्रिओं के सफर करने की क्षमता होगी। इन रेलगाड़ियों का ट्रेक Elevated, Underground और land पर बिछाया जाएगा। बता दें कि इस पर पूर्व सांसद श्वेत मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी 2017 में मांग के बाद 2020 में टेंडर लगवाया गया और अब यह कार्य आरंभ होने जा रहा है।
343 गांवों की जमीन की जाएगी अधिग्रहण
इस रेलवे लाइन में दिल्ली से अमृतसर में आने वाले 343 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी, जिसमें दिल्ली के 22 गांव, हरियाणा के 135 गांव शामिल होंगे। जमीनों के अधिग्रहण करने के बाद सरकार इस प्रोजेक्ट में तेजी लाएगी। ताकि जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके।
इस प्रोजेक्ट में पंजाब के मोहाली जिले के 39, जालंधर के 49, लुधियाना के 37, अमृतसर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 25, कपूरथला के 12 और तरनतारन और रूपनगर जिले के एक-एक गांव को शामिल किया गया है।