ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और बम स्कवॉड को इसकी जानकारी दी। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
हाईकोर्ट आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद
बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर बम स्कवॉड की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर कोर्ट को खाली करवा दिया गया है। वहीं हाईकोर्ट आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।
लुधियाना डीसी ऑफिस को भी उड़ाने की मिली थी धमकी
आपको बता दें की बीते दिन ही लुधियाना के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। हालांकि जब बम स्कवॉड की टीम जांच करने पहुंची तो उन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद डीसी हिमांशु जैन ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है।