चंडीगढ़ के कैंबवाला इलाके में एक दुकान के पास से बम मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवाया और बम को निष्क्रीय करने लिए आर्मी अफसरवों को मौके पर बुलाया गया।
बम के चारों ओर रखी गई बोरियां
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम के आस-पास रेत की बोरियां रखी गई है। पुलिस ने इलाके को भी पूरी तरह से सील कर दिया है और किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस ने फोर्स को भी तैनात किया हुआ है।
युद्धकाल का हो सकता है बम
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक यह बम युद्धकाल का हो सकता है। पुलिस मामले पर निगरानी बना कर रखे हुए हैं। वहीं अभी इस मामले पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इससे पहले सुखना चौक के पास भी कुछ इसी तरह का ही बम मिल चुका है।