आए दिन विदेशों से पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें आ रही हैं। वहीं अब ताजा मामला आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन से सामने आया है। जहां एक पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक की पहचान दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। युवक सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला था।
ब्रिसबेन नदी के पास मिला शव
मृतक युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे दमनप्रीत सिंह का शव 15 मार्च 2025 को आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन नदी में मिला था, जिसकी सूचना पुलिस ने वहीं रहती उसकी बहन अमनदीप को दी थी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया।
सदमे में परिवार
पूरा परिवार सदमे में है। परिवार ने विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल से अनुरोध किया है कि वे उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि वह भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें।