बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग जलवा दिखा चुके एक्टर आर माधवन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिनेमा में 31 से अधिक वर्षों तक काम करने के बाद, उन्होंने शेयर किया की वो लाइफ में और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं।
आपको बता दें, उन्होंने अपने करियर की शु्रुआत में बहुत संघर्ष किया है। एक्टिंग करियर की शुरुआत के दौरान माधवन ने सैंडलवुड टाक के विज्ञापन के साथ कई टीवी शोज़ में रोल किए हैं। माधवन को फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका कन्नड़ फिल्म शांति शांति शांति में मिला था। इसके बाद उन्होंने 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में लीड रोल प्ले किया। इसमें उनका किरदार मैडी बहुत पॉप्युलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। माधवन का जन्म जन्म झारखंड के जमशेदपुर में 1 जून, 1970 को हुआ था। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं, उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
सेना में भर्ती होना चाहते थे
आर माधवन का पूरा नाम माधवन बालाजी रंगनाथन है। वे कल्चरल एम्बेसडर के तौर पर कनाडा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। माधवन ने प्रोफेशनल पब्लिक स्पीकर होने के नाते जापान के टोक्यो में 1992 में यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में इंडिया को रीप्रेजेंट किया था। माधवन हमेशा से सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन माता-पिता की ज़िद के आगे उन्होंने मन से यह इच्छा ही निकाल दी। इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने देशभर में आयोजित कार्यशालाओं में टेक कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग के बारे में सिखाने का काम किया।
इतना ही नहीं, वे महाराष्ट्र के बेस्ट NCC Cadet से सम्मानित हैं और उन्हें इसके लिए इंग्लैंड जाने का मौका मिला। यहां तक कि उन्हें रॉयल आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षित किया गया था। आर माधवन एक बेहतरीन गोल्फ प्लेयर हैं। उन्होंने 2007 में सेलिब्रिटी चैरिटी इवेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर प्रोड्यूसर मनी रत्नम के साथ गोल्फ खेला था। शाहरुख खान की फिल्म माइ नेम इज खान में जिमी शेरगिल के रोल के लिए पहले आर माधवन को ऑफर किया गया था। लेकिन इस फिल्म के डेट्स थ्री इडियट्स से क्लैश होने पर माधवन ने फिल्म को छोड़ दिया।
एक्टर आर माधवन (R Madhavan) अच्छी पॉपुलैरिटी एन्जॉय करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में साउथ और नॉर्थ दोनों साइड की ऑडियंस शामिल हैं। फैंस के फेवरेट शैतान आर माधवन ने अब तक कई फिल्में की हैं। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि वह हॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आर माधवन ने करियर की शुरुआत में हॉलीवुड की कुछ मूवीज इन्फर्नो, नथिंग बट लाइफ, डैट फोर लेटर वर्ड, नाइट ऑफ द लिविंग डेड: डार्केस्ट डाउन में काम किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन आखिरी बार अजय देवगन स्टारर फिल्म शैतान में अहम भूमिका में नजर आए थे।