जालंधर में सड़क पर एक बाइक को आग लग गई। बाइक धूं-धूं कर जली। जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जल जाती है।
ये घटना बस्तीयाद इलाके के मेन चौक बाबू लाभ सिंह नगर भईया मंडी की है। जब बाइक को आग लगई तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान बाइक चालक घायल हो गया।
बता दें कि इस तरह की घटनाएं काफी देखने को मिल रही है। जिससे इन मोटर व्हीकल्स पर भरोसा नहीं जताया जा सकता है। बीते दिनों जयपुर में द बर्निंग कार देखी गई थी। हाईवे पर चलती कार में आग लग गई थी। वह खुद ही आग की लपटों के साथ दौड़ने लगी थी। जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। गनीमत रही थी कि ड्राइवर बिलकुल सेफ रहा।