लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पहुंचेंगे। यहां वह अकाली नेताओं के साथ आगामी चुनाव संबंधी बैठक करेंगे। वहीं युवाओं को पार्टी की नीतियों के बारे जानकारी देंगे। चुनाव से पहले बादल युवाओं के लिए बड़े ऐलान आज करने वाले हैं।
इसके अलावा बीते दिन बीकानेर के चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। लुधियाना में नेशनल हाईवे पर स्मॉग के कारण एक के बाद एक 25 से ज्यादा गाड़ियां टकरा गईं। वहीं जालंधर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र शर्मा के घर पर फायरिंग हुई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को नसीहत दी है।
आज के इवेंट
लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल चुनाव से पहले बादल युवाओं के लिए बड़े ऐलान करेंगे।
राजस्थान में 5 दिन के पुष्कर मेले की शुरुआत होगी। मेले में पहली बार कैमल पोलो को शामिल किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर में रोड शो करेंगे। शाजापुर में जनसभा करेंगे।
सोमवार की खबरें
बीकानेरवाला के चेयरमैन केदारनाथ अग्रवाल का 86 साल की उम्र में निधन
मिठाई और नमकीन की जानी-मानी चेन बीकानेरवाला के संस्थापक लाला केदारनाथ अग्रवाल का सोमावार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर के पूर्व DC के घर पर चली गोली
जालंधर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार शर्मा के चंडीगढ़ के सरकारी घर पर दीवाली वाली रात अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट का AC बस का सफर हुआ सस्ता
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) अब चंडीगढ़ से दिल्ली तक सस्ते किराए वाली एसी बस सेवा शुरू की है। इससे लोगों को करीब 300 रुपए से अधिक का फायदा होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लुधियाना में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार नहर में गिरी
लुधियाना के दोराहा में एक स्विफ्ट कार रेलिंग तोड़ते हुए लुधियाना-चंडीगढ़ साउथ बाईपास के पास सरहिंद नहर में गिर गई। इस कार में दो युवक सवार थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
बठिंडा में श्री गुटका साहिब की बेअदबी, भारी पुलिस फोर्स तैनात
बठिंडा के सिंहवाला गांव में डेरे के पास श्री गुटका साहिब के फटे हुए अंग बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
लुधियाना में पिता ने 9 साल के बेटे को मारे चाकू
लुधियाना में पिता की पिटाई से मां को बचाते समय नो साल का बेटा चाकू लगने से गंभीर जख्मी हो गया। पड़ोसियों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अमृतसर में दीवाली पर जुए के पैसों को लेकर दो गुटों में चली गोलियां
अमृतसर के कटड़ा दुलों में दीवाली वाली रात जुए के रुपयों के लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 2 लोग जख्मी हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
नेशनल हाईवे आपस में टकराई 20 से ज्यादा गाड़ियां
सुबह घने कोहरे के कारण समराला में हुए हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि आज कोहरे के कारण समराला के पास बड़ा हादसा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
मंगलवार 14 नवंबर 2023 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी। इस तिथि पर अनुराधा नक्षत्र और शोभना योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:43 से 12:26 तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:44 −16:04 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे।
जानें अपना राशिफल
मेष (Aries)
आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। महत्वपूर्ण कामों में आपको धैर्य दिखाना होगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं में आप लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। किसी अजनबी पर यदि आपने भरोसा किया, तो वह आपका कोई भारी नुकसान करवा सकता है।
वृषभ (Taurus)
व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, लेकिन साझेदारी में आप कोई डील्स यदि फाइनल करें, तो उसमें अपनी बात अवश्य रखें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए डेली रूटीन को बनाए रखने के लिए रहेगा, उसमें बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई आवश्यक सूचना सुनने को प्राप्त होगी और आप अपनी मेहनत व लगन से कार्य क्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से लिए निर्णय लेने के लिए अच्छा रहने वाला है। कला व कौशल में सुधार आएगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने कामों को कल पर ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति के लिए रहेगा। आप किसी से तर्क वितर्क में ना पड़े। परिजनों की सीख और सलाह आपके काम आएगी। अत्यधिक तले भूने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। आपको किसी नए काम में बहुत ही सोच विचारकर अपना धन लगाना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं लाना है, नहीं तो इससे आपका बेवजह की लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है। आप अपने मन को कुछ ऐसे कामों में लगाएं, जिससे लोगों का भला हो।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके जीवन स्तर में सुधार लेकर आने वाला है। बैंकिंग कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। घर परिवार में कोई ऐसी बात हो सकती है, जिससे कि आपका मन परेशान होगा, लेकिन फिर भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। आपको अपने माता जी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपके उल्लेखनीय प्रयासों में वृद्धि होगी और राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कार्यों से जाना जाएगा। उनकी छवि और निखरेगी। रचनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपना कोई काम कार्यक्षेत्र में किसी के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो उसके लिए आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, तभी उन्हें सफलता मिलेगी।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। कानूनी मामले में आपको अपनी आंखें और कान खुले रखने होंगे और किसी सहयोगी से मदद लेनी पड़ सकती है। आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, जिससे आप किसी भी कार्य को आसानी से कर पाएंगे और उसमें सफल भी अवश्य होंगे।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी कुछ नई योजनाओं को गति मिलेगी। धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर आप अच्छे कामों को करेंगे। आपके साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा।