बठिंडा के सिंहवाला गांव में डेरे के पास श्री गुटका साहिब के फटे हुए अंग बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार हो गया है।
डेरे के पाठी पर शराब पीने के आरोप
स्थानीय लोगों के मुताबिक डेरे में पिछले कई सालों से अंखड पाठ करवाया जा रहा है। बीते दिनों एक परिवार ने भी डेरे में अखंड पाठ करवाया। पर परिवार के लोगों को पता चला पाठी शराब पीता है तो उन्होंने इसकी शिकायत तख्त दमदमा साहिब को की। जब पंज प्यारे जांच के लिए आए तो पाठी मौके से फरार हो गया।
चैकिंग के दौरान मिली शराब की बोतल
पंज प्यारों ने जब चैकिंग की तो ट्रंक से श्री गुटका साहिब के फटे हुए अंग मिले। पाठी के कमरे से शराब की बोतल भी मिली। इसके बाद जांच करने पहुंची कमेटी ने डेरे में प्रकाश करवाए गए पावन स्वरूपों को गांव के गुरुद्वारे में रखवा दिया। डेरे के मुखी बख्तौर सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डेरे के पास पुलिस फोर्स तैनात
इस घटना के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है। लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी हैं।