लुधियाना में पिता की पिटाई से मां को बचाते समय नो साल का बेटा चाकू लगने से गंभीर जख्मी हो गया। खून से लथपथ बच्चे को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि ससुर उसके पति को रोज शराब पिलाता है और घर आकर मारपीट करता है।
मां को बचाते समय बेटे के लगे चाकू
वीरपाल कौर ने बताया कि वह भामियां की रहने वाली हैं। पति जस्सो ने रात को बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी। घर आकर पति मारपीट करने लगा। मुझे बचाने के लिए बेटा अभिजोत सिंह पिता को रोकने आया। गुस्से में आकर जस्सो ने बेटे के पहले सिर पर हमला किया फिर बाजू पर चाकू मार दिए।
इतना ही नहीं गुस्से में आए जस्सो ने बेटे का स्कूल का बैग तक फाड़ दिया। उसकी सभी किताबों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। खून से लथपथ अभिजोत को मोहल्ला निवासी सिविल अस्पताल लेकर गए और जहां उसके बाजू में टांके आए हैं।
बड़े बेटे के सिर में मारा गिलास
वीरपाल ने कहा कि पति जस्सो ने बड़े बेटे लवदीप के भी सिर में गिलास मारा। लवदीप ने बताया कि पिता ने पहले रोटी मांगी। जब उन्हें खाना दिया तो शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। सभी ने जब शराब पीने से रोका तो पिता ने मारपीट शुरू कर दी।
लवदीप ने कहा कि उसने मां को बचाने के लिए पिता को धक्का दिया। पिता ने हवा भरने वाला पंप उठा मां के सिर में मार दिया। पिता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।