बिहार देश का ऐसा राज्य है, जहां से अजीबो-गरीब खबरें सामने आती हैं। अब ताजा मामला सामने आया है कि गया के तेल बेचने वाले को इनकम टैक्स विभाग ने 2 करोड़ रुपए का नोटिस जारी कर दिया है। इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद व्यक्ति काफी परेशान है, क्योंकि वह मजूदरी करके अपना घर चलाता है और 2 करोड़ रुपए का टैक्स देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
67 लाख जुर्माना भी भरने का आदेश
राजीव वर्मा ने बताया कि वह तेल कारोबारी है और इनकम टैक्स की विभाग से उसे 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स भरने का नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही नोटिस में 67 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसे 2 दिन के अंदर भरने को कहा गया है।
साल 2015 का है मामला
दरअसल साल 2015 में राजीव ने कॉर्पोरेशन बैंक में 2 लाख रुपये की FD करवाई थी। ज़रूरत पड़ने पर 2016 में उन्होंने यह FD तुड़वा ली थी। इसके बाद वह पुरानी गोदाम में काम करने लगा, लेकिन अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजकर उनकी परेशानी बढ़ा दी।
नोटिस मिलने के बाद काम पर नहीं जा पा रहा
आयकर विभाग के नोटिस ने राजीव की ज़िंदगी में तूफ़ान ला दिया है। वह पिछले 4 दिनों से काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं। परेशान होकर उन्होंने गया के आयकर विभाग कार्यालय में गुहार लगाई, जहां उन्हें पटना जाने को कहा गया।