मशहूर सूफी सिंगर सतिंदर सरताज के कपूरथला वाले लाइव शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 10 नवंबर को होने वाले शो पर रोक लगाने को लेकर जिला अदालत में याचिका दायर की गई थी। सतिंदर सरताज को 30 सितंबर को जिला अदालत में पेश होने के लिए तलब किया गया था।
शो निर्धारित समय पर ही होगा
समन कपूरथला के एक सीनियर एडवोकेट और स्पोर्ट्स मैन एसएस मल्ली की याचिका पर जारी हुआ था। लेकिन अब याचिका वापिस ले ली गई है जिसके चलते शो निर्धारित समय पर ही होगा। दरअसल, कपूरथला के डीसी और खेल डायरेक्टर के लिखित बयानों के आधार पर जैसे ही शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि अदालत में फैसला सतिंदर सरताज के पक्ष में जाएगा, उसने अपनी याचिका वापस ले ली।
देश-विदेश में है सिंगर के फैन
गौरतलब है कि पंजाब समेत देश-विदेश में सूफी सिंगर सतिंदर सरताज के लाइव शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और भारी भीड़ उनके लाइव शो का आनंद लेती है।
सतिंदर सरताज लाइव शो में तीन घंटे तक अपनी गायकी से दर्शकों को बांधे रखने में माहिर हैं। सतिंदर सरताज के कपूरथला लाइव शो को लेकर उनके श्रोताओं और प्रशंसकों में काफी उत्साह है। लकिन अब गुरु नानक स्टेडियम के ग्राउंड में ही शो होगा। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है। स्पोर्ट्स मैन एसएस मल्ली ने कहा था कि ग्राउंड में एक शो आयोजित किया जा रहा है और उसकी अधिकतर टिकट भी बिक चुकी है। ऐसे में सरताज द्वारा स्टेडियम को व्यवसाय के तौर पर उपयोग किया जा रहा है।
प्लेयर प्रैक्टिस के लिए आते है
याचिका में अधिवक्ता एसएस मल्ली ने कहा कि वह रोजाना प्रैक्टिस व योग के लिए स्टेडियम में जाते हैं। वहीं स्टेडियम की हॉकी की ग्राउंड पर रोजाना कई प्लेयर अपनी प्रैक्टिस करने आते हैं। कपूरथला में इसके अलावा कोई और ग्राउंड भी नहीं हैं, जिसके चलते रोजाना प्रैक्टिस करने वालों के लिए एक बड़ी दिक्कत होगी। लाखों रूपए खर्च कर ग्राउंड को सरकारी फंड्स से बनाया गया हैं।
याचिकाकर्ता एसएस मल्ली ने कहा कि कपूरथला में एक मात्र गुरु नानक स्टेडियम है जो कि सरकारी तौर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। इसमें पिछले लंबे समय से खेल से संबंधित प्रोग्राम स्टेट लेवल के खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। वहीं नियमों के मुताबिक यदि किसी को स्टेडियम में कोई प्रोग्राम करवाना भी होता है तो वह लोक भलाई के प्रोग्राम के लिए किराये पर दिया जा सकता हैं न कि किसी व्यवसायिक कार्यक्रम के लिए।