सुबह धुंध के कारण जालंधर-अमृतसर नेशनल हाइवे पर 9-10 गाड़ियां की भिड़ंत हो गई। जिसमें 5 लोग मामूली घायल हो गए। जिसके बाद हाइवे पर तैनात पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल लोगों को नजदीक के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया।
सीमेंट से भरा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरा
एक सीमेंट से भरा ट्रक इस दौरान बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। जिसमें ट्रक चालक को मामूली चोट आई। वही इस हादसे के कारण काफी जाम भी लग गया। जिसके बाद पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
एक-दूसरे से टकराने लगी गाड़ियां
वही घायल कार ड्राइवर ने बताया की वह अपनी कार में जा रहा थे। लेकिन जैसे ही वह ब्यास के नजदीक पहुंचे तो हाईवे पर पहले से ही एक टैंपो दुर्घटनाग्रस्त था। जिसके बाद देखते ही देखते अचानक गाड़ियां एक-दूसरे से टकराने लगीं। हालांकि उन्होंने अपने परिवार को राहगीरों की मदद से गाड़ी से बाहर निकला।
आपस में टकराए कई वाहन
मोगा के बुगीपुरा चौक के पास आज सुबह तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें एक तेज रफ्तार बस ने स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी और उसके बाद पीछे आ रहे अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए।