भारतीय रेल ने साहिबगंज-हावड़ा रेल रूट पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने इस रेल मार्ग पर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सड़क मार्ग से हावड़ा जाने में ज्यादा समय लगने के साथ ही ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब इंटरसिटी एक्सप्रेस की सर्विस शुरू होने के बाद समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
वहीं इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव और साहिबगंज जंक्शन पर देने के प्रपोजल को भी स्वीकार कर लिया है। इसके कारण दिवाली और छठ के मौकों पर घर जाने वालों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
350 KM की यात्रा होगी अब 125 रुपये में
इंटरसिटी एक्सप्रेस के शुरू होने से साहिबगंज से हावड़ा आने-जाने वालों के लिए समय और पैसे दोनों की बचत होगी । जैसे 350 किलोमीटर की दूरी महज 125 रुपये में तय की जाएगी। साथ ही साहिबगंज से हावड़ा का किराया 125 रुपये रखा गया है। वहीं रोड की तरफ़ से इस यात्रा को पूरी करने में 700 से 800 रुपये खर्च होते हैं।
इंटरसिटी ट्रेन का ऑपरेशन शुरू होने से लोगों का समय के साथ ही धन की भी बचत होगी। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।