शिरोमणि अकाली दल के बागी नेताओं की आज चंडीगढ़ में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि वह पार्टी के सरपरस्त होने के नाते निकाले गए 8 नेताओं के फैसले को रद्द करते हैं। इस मामले को लेकर सुखबीर बादल को चिट्ठी लिखकर जवाब मांगेंगे।
पार्टी प्रधान बनने के लिए बुलाएंगे मीटिंग
ढींढसा ने आगे कहा कि वह पार्टी के प्रधान के लिए एक जनरल मीटिंग बुलाएंगे। इस मीटिंग में ही पार्टी का नया प्रधान चुना जाएगा। वह आज तक लोगों के सामने नहीं आए थे, पर परिस्थितियां ऐसी हो गई हैं कि उन्हें मजबूरी में सामने आना पड़ रहा है।
पार्टी के लिए सुखबीर कभी जेल नहीं गए
ढींढसा ने आगे कहा कि 8 नेताओं को असंवैधानिक तरीके से पार्टी से हटाया गया। पार्टी को बचाने के लिए कोई अनुशासनहिनता नहीं है, हम पार्टी के लिए कई बार जेल तक गए, सुखबीर तो एक बार भी पार्टी के लिए जेल नहीं पहुंचा। पंजाब के लोग चाहते हैं कि सुखबीर बादल प्रधानगी छोड़े, तब ही शिरोमणि अकाली आगे बढ़ पाएगी।
अकाली दल ने इन नेताओं को पार्टी से किया था बाहर
अकाली दल ने कल गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ को पार्टी से निकाला गया था। आरोप है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।