पंजाब में सुबह-सुबह NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA की टीम सुबह से ही बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मानसा में छापेमारी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार NIA नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
नाभा जेल में बंद अमनदीन के घर भी मारा गया छापा
श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीन नामक व्यक्ति के घर में NIA की तरफ़ से छापा मारा गया है, जो इस समय नाभा जेल में बंद है। बता दें कि उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहक केस दर्ज है। इसके साथ ही बठिंडा रोड बाइपास ग्रीन एवेन्यू एक घर में छापा मारा गया है।
साथ ही मानसा के विशाल सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। विशाल सिंह जेल में बंद है, जिसे अर्शडल्ला ने आधुनिक पिस्टल दिया था जो गरप्रीत सिंह हरि नो सिंह बाला कत्ल मामले में इस्तेमाल हुआ था।