इंडिया और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल 2023 के मैच के दौरान फिलिस्तीन का समर्थक बीच मैदान में आ गया। सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उसने विराट कोहली को पीछे से पकड़ लिया। जैसे ही उसने पकड़ा विराट कोहली ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की और उसे बाहर जाने को कहा।
सुरक्षा कर्मियो ने बाहर भेजा
इतनी देर में उस फिलिस्तीनी समर्थक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और मैदान के बाहर ले गए। इस दौरान मैच को रोकना पड़ा। सुरक्षा घेरा तोड़ने के कारण उस समर्थक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल में डाल दिया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी एस मलिक ने बताया कि फाइनल मुकाबले की सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा RAF और NDRF की टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटलों और स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है। बम डिसपोजल स्कॉड की दस टीमों को भी एक्टिव रहने को कहा गया है।
बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे हैं मैच देखने
आपको बता दें कि इंडिया 2011 के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इसे लेकर सभी लोगों में काफी क्रेज है। इस मैच को देखने के लिए राजनेता, बॉलीवुड स्टार्स और देश की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां स्टेडियम पहुंची हैं।