पंजाब के बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के प्रधान की ह्त्या कि खिलाफ दुकादार धरना दे रहे हैं। हरजिंदर सिंह जौहल मेला की हत्या से नाराज दुकानदार फौजी चौक पर धरना दे रहे हैं।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता भी इस धरने में पहुंचे। दुकानदारों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कत्ल का बदला कत्ल होना चाहिए - बलकौर सिंह
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार दूसरे राज्यों की तरह पंजाब में सख्त कानून बनाए। सरकार को कत्ल का बदला कत्ल से ही लेना होगा। कातिलों को बीच बाजार गोली मारनी चाहिए।। पंजाब में रोज गैंगस्टर बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रकार को वॉट्सऐप नंबर जारी करना चाहिए, जिस पर लोग गैंगस्टरों की धमकी के बारे में शिकायत दे सकें। जब तक यह धरना चलेगा, वह यहां आते रहेंगे। वहीं पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू भी दोपहर तक धरने में शामिल होंगे।
बठिंडा बंद की कॉल
व्यापार मंडल की ओर से आज बठिंडा बंद की कॉल की गई है। दुकानदार धरना स्थल पर जुटने लगे हैं। सुबह 8 बजे ही बड़ी संख्या में व्यापारी माल रोड पर पहुंच गए।
उनकी दुकानों पर अभी ताले लटके हुए हैं। व्यापार मंडल की ओर से अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि कोई भी व्यापारी, दुकानदार आज अपनी दुकान न खोलें और इंसाफ के लिए धरने पर पहुचे।
एक करोड़ मुआवजे की मांग
प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल मेला की हत्या से गुस्साए व्यापारियों की मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और एक मेंबर को सरकारी नौकरी दी जाए। शनिवार शाम को साढ़े 5 बजे मेला की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के हाथ खाली
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने कहा कि कुछ सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर केस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। हरजिंदर मेला को कोई धमकी नहीं मिली थी। कत्ल करने वाले 25 साल के आसपास की उम्र के हैं। मौके से मिले खोल जांच के लिए भेजे गए हैं, फिर पता चलेगा कि कौन सा हथियार यूज हुआ है। हमलावर गैंगस्टर हैं ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।
पांच गोलियां मारी थीं
बठिंडा के मॉल रोड पर हरमन रेस्टोरेंट के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार शाम तब गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब हरमन अमृतसरी कुल्चा के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला अपने रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। शूटर फरार हो गए थे। अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। जौहल बठिंडा की माल रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान भी थे।
दुकानदारों ने लगाया था जाम
एसोसिएशन प्रधान के कत्ल की खबर फैलते ही बठिंडा के व्यापारियों में गुस्सा भर गया। दुकानदारों ने शाम को ही मॉल रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर व्यापारियों को धरना खत्म करने के लिए मनाया। गोलियां चलाने वालों की बाईक की नंबरप्लेट पर PB13X4420 लिखा हुआ था। ये सीरीज संगरूर की है।