लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग से बड़ी उलटफेर देखने को मिल रही है। बहुजन समाज पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवार को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि झांसी में 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 20 मई को मतदान कराया जाएगा। जानकारी मुताबिक कार्रवाई झांसी उम्मीदवार राकेश कुशवाहा के खिलाफ की गई है। राकेश पर अनुशासहीनता का आरोप लगा है। उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहेल ही राकेश कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया था।
मिली जानकारी मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष ने उनके खिलाफ एक्शन इसलिए लिया क्योंकि राकेश कुशवाहा ने गलती जानकारी पार्टी को दी थी। राकेश ने टिकट लेने के लिए दावा किया कि वे पार्टी के पुराने सदस्य हैं, इसलिए उन्हें उनका अनुभव देखते हुए चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन टिकट देने के बाद भी राकेश कुशवाहा ने चुनाव प्रचार में रुचि नहीं दिखाई।
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि वे बसपा नहीं सपा के सदस्य रह चुके हैं। इससे नाराज होकर पार्टी सुप्रीमो ने फैसला लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।