पंजाब में मंगलवार (15 अक्टूबर) को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई। वहीं, भाजपा ने चुनाव में 45% सीटें जीती। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा को बधाई दी। मंत्री बिट्टू ने इस संबंध में सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है।
मंत्री रवनीत बिट्टू ने लिखा कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस और आप के झूठे वादों और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है। संदेश साफ है, भाजपा के नेतृत्व में पंजाब प्रगति, स्थिरता और विकास के साथ खड़ा है। यह गौरवशाली जीतमाननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, अमित शाह के नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन का प्रमाण है।
कल रिजल्ट हुआ घोषित
बता दें कि कल सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग चली। जिसके बाद शाम को ही मतगणना हुई। राज्य में कुल 13937 पंचायतें है, जिसमें 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव EVM मशीन नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो रहे है और बिना किसी पार्टी सिंबल लड़े गए।