पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान के बुलावे पर बहस के लिए चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कोई थिएटर आर्टिस्ट नहीं हैं जो थिएटर जाएंगे। इसलिए वह 1 नवंबर को टैगोर थिएटर में हो रही बहस में शामिल नहीं होंगे।
सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकार हमें एक मुद्दा तो बताएं कि आखिर खुली बहस किस मुद्दे पर हो रही है। अगर सीएम ने बहस रखनी है तो फिर उनके साथ अबोहर चलें, जहां एसवाईएल के पानी के बाहर जाने का असर होगा। हम बहस से नहीं भागते बल्कि नौटंकियों से भागते हैं और फैक्ट्स की बात करते हैं।
अबोहर आकर बहस करें सीएम
उन्होंने आगे कहा कि भगवंत मान को अपने पद का ध्यान रखते हुए शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। पंजाब सरकार ऐसा कर मुद्दों से भटकाने की बात कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान अबोहर में आकर बहस करें और कोई भी ऐसा इंसान जो पक्षपात नहीं करता उसे वहां बुला लिया जाए।
CM मान ने दिया है न्यौता
आपको बता दें कि पंजाब के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की सभी विरोधी पार्टियों को खुली बहस की चुनौती दी थी। जिसे सभी पार्टियों के नेताओं ने स्वीकार कर लिया था। एक नवंबर को टैगौर थिएटर में बहस होने की संभावना है।