पिछले कुछ दिनों से विश्व एड्स दिवस को लेकर एड्स कंट्रोल बोर्ड की तरफ से करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटकों में आजाद भगत सिंह विरासत मंच की टीम अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही है। 20 मिनट के कॉर्नर प्ले में एड्स से जुड़ी हर जानकारी को इतने सुंदर और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है कि दर्शक नाटक से पूरी तरह जुड़ जाते हैं।
आज़ाद भगत सिंह विरासत मंच दर्शकों से एड्स से बचने के लिए 4 सावधानियों के बारे में प्रश्न भी पूछता है और सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार दिया जाता है। अब तक यह टीम अजोवाल, होशियारपुर, टांडा, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर, बंगा, बलाचौर में अपने खेल के माध्यम से विश्व एड्स दिवस का संदेश दे चुकी है।
नाटक के निर्देशक और लेखक दलजीत सिंह सोना खुद भी इस नाटक में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा अनमोलप्रीत, परमजीत, हरमन, मानव, प्रभ, सुरिंदर सिंह, मनप्रीत आदि भी नाटक का हिस्सा हैं।