अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम कर दिया गया है। अभी तक इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट था। इससे पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है।
हफ्ते में 3 दिन भरेंगी उड़ानें
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम से हफ्ते में तीन प्लेन उड़ान भरेंगे। यह उड़ानें 06 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। शुरूआती चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जा रही हैं।
6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
राममंदिर की तर्ज पर तैयार हुआ है अयोध्या एयरपोर्ट
आपको बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट को राममंदिर के तर्ज पर बनाया गया है। एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्यीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है। एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है। यह पूरी तरह से श्रीराम के जीवन से प्रेरित है।