Auto Expo 2025 is going to start from January 17, will create a stir : Auto Expo 2025 का आगाज़ कल यानी 17 जनवरी से होने वाला है। 6 दिनों तक चलने वाले इस ऑटो इवेंट में आप लोगों को कई नए मॉडल्स देखने को मिलेंगे। हर कोई नई गाड़ियों की बात कर रहा है, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि इस बार Bharat Mobility Global Expo 2025 में कौन-कौन से नए स्कूटर्स और बाइक्स को शोकेस किया जा सकता है?
Hero Xoom 160
हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर को नए डिजाइन के साथ ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर में स्पिल्ट एलईडी हेडलाइट सेटअप और विंडस्क्रीन दी जा सकती है। इस स्कूटर में 156 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है।
Ola S1Z
ओला के इस अर्फोडेबल और सबसे सस्ते स्कूटर को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फिलहाल इस स्कूटर की बुकिंग को शुरू किया है लेकिन इस स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। ऐसे में उम्मीद है कि ओला के इस सस्ते स्कूटर को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।
Honda Activa e
होंडा के पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार को लॉन्च तो कर दिया गया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो के इस सबसे बड़े इवेंट में इस स्कूटर को दुनिया के सामने पेश कर सकती है। इस स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने यानी फरवरी से शुरू हो सकती है।
Yamaha Tenere 700
यामाहा की इस बाइक को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर इस बाइक को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा या फिर नहीं?
Suzuki GSX 8R
सुजुकी की इस बाइक को भारतीय बाजार में 9.25 लाख रुपये में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस सुपरबाइक को ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में 776 सीसी DOHC इंजन दिया गया है जो 81.8bhp की पावर और 78Nm टॉर्क को जेनरेट करता है।