Arshdeep is capable of moving the white ball well like Bumrah : 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 9 रन देकर चार विकेट लिए। उनके इस खेल से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर बहुत खुश हैं। गावस्कर ने अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अर्शदीप सिंह के पास जसप्रीत बुमराह की तरह गेंद को दोनों ओर स्विंग करवाने की काबिलियत है। बता दें कि भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस मुकाबले में बाएं हाथ के इस पेसर ने चार विकेट अपने नाम किए।
हार्ड लेंथ पर गेंद को पिच कर रहे थे अर्शदीप
उन्होंने कहा इस तेज गेंदबाज को जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में चुने जाने पर विचार किया जाना चाहिए। वह हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को अंदर लाने और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को बाहर निकालते हैं। यह उनकी ताकत रही है कि वह दोनों गेंदों को सही लेंथ पर पिच करवा पाए और साथ ही आज उन्होंने बहुत ज्यादा यॉर्कर फेंकने की कोशिश नहीं की। वह हार्ड लेंथ पर गेंद को पिच कर रहे थे। उनका मिजाज कमाल का था।
यह किफायती और शानदार स्पेल आया काम
अर्शदीप ने अपने पहले ही स्पेल में दो विकेट हासिल किए। इसके बाद दो विकेट दूसरे स्पेल में लिए। भारत ने उनकी गेंदबाजी की मदद से यूएसएस को सिर्फ 110 रन पर रोक दिया। उनका यह किफायती और शानदार स्पेल भारतीय टीम के बहुत काम आया। आखिर में इस लक्ष्य को भी हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया था। कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि इस पिच पर लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था।
सफेद गेंद अच्छी तरह से मूव करने में सक्षम
गावस्कर ने कहा मुझे यकीन है कि वह बुमराह की तरह बहुत अच्छे टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं क्योंकि वह सफेद गेंद को बहुत अच्छी तरह मूव कर सकते हैं। जरा सोचिए कि लाल गेंद के साथ क्या कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि सिलेक्शन कमिटी उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विकल्प के तौर पर देख सकती है। भारतीय पेसर्स ने न्यूयॉर्क में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले दो मैचों में जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे वहीं तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह को यह खिताब मिला।