ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी से सेना के एक जवान को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसे ऑनलाइन ट्रेनिंग देने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी की पहचान सिपाही सुखचरण सिंह उर्फ सुखी के रूप में हुई है जो पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला है।
पुलिस को मिला 5 दिन का रिमांड
पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमने उक्त जवान के खिलाफ सभी सबूतों को सेना के अधिकारियों के साथ अवगत करवाया। जिसके बाद सेना ने हमें उसकी हिरासत दे दी। जिसके बाद हमने उसे जालंधर की कोर्ट में पेश किया गया और उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर दी ट्रेनिंग
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि सुखी की दोस्ती हमलावर के साथ इंस्टाग्राम से हुई। इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई है। दोस्ती होने के बाद सुखी ने उसे डमी ग्रेनेड के साथ ऑनलाइन ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। जिसमें उसने बताया कि असली ग्रेनेड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
सेना का जवान होने के तहत थी पूरी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि सुखी सेना का जवान है और वह इस तरह के हथियारों और गोला-बारुद का अच्छे से इस्तेमाल करना जानता था। उससे रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि यूट्यूबर रोजर संधू के घर रायपुर-रसूलपुर में 15-16 की मार्च को ग्रेनेड से हमला किया गया था।