दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा की तरफ़ से दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद अब MCD को भी अपने कब्जे में लेने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में AAP के तीन मौजूदा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में खासा बदलाव होने वाला है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय हो गया है। माना जा रहा है कि मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी का मेयर बनना तय माना जा रहा है।
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद की सीटें हैं
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद की सीटें हैं। इनमें आप के 121 पार्षदों में से 3 ने विधानसभा चुनाव जीता, यानी 118 पार्षद बचे। भाजपा के 120 पार्षदों में से 8 विधानसभा चुनाव जीते, यानी 112 बचे। अब 3 पार्षद के दलबदल के बाद AAP का आंकड़ा 115 और भाजपा का आंकड़ा 115 यानी बराबर हो गया है।