पंजाब में बहुजन समाज पार्टी को एक और झटका लगा है। पंजाब प्रदेश महासचिव (जनरल सैक्रेटरी) जसप्रीत सिंह बीजा ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हाईकमान ने पंजाब अध्यश्र जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
क्या लिखा पत्र में ?
जसप्रीत सिंह बीजा ने पार्टी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि मैं डॉ. जसप्रीत सिंह बीजा (महासचिव बसपा पंजाब, प्रभारी लोकसभा श्री फतेहगढ़ साहिब, प्रभारी विधानसभा क्षेत्र पायल) 07/11/2024 को पूरे मन से मेरे सभी पदों और मूल सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। पिछले 20 सालों से, मैंने जनरल सैक्रेटरी पंजाब, सचिव पंजाब, जिला अध्यक्ष यूथ विंग, निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष यूथ विंग और सेक्टर प्रभारी आदि जैसे विभिन्न पदों पर लगातार पार्टी की सेवा की है।
2022 में 21 हजार वोटों से जीते थे
उन्होंने आगे लिखा, मैंने 2022 की विधानसभा चुनाव सभा हलका पयाल से (बसपा-शिरोमणि अकाली दल) गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ा और लगभग 21,000 वोट हासिल किए।
उन्होंने लिखा कि हाल ही में बसपा के केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह सैनीवाल की ओर से एक नादरशाही तुगलकी फरमान जारी करके बसपा के ईमानदार, मेहनती, सुलझे हुए और अनुभवी नेता, अपनी सरकारी नौकरी त्याग कर पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी को जासिख तहत जलील करके पार्टी में बिना सोचे समझे निकाल दिया गया था, जिसका पूरे देश और विदेश के कार्यकर्ता और नेता विरोध कर रहे हैं।