ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोजर के घर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में पुलिस ने अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 8 वें आरोपी को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तार के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड की साजिश अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर भानु राणा ने बनाई थी। वहीं फगवाड़ा में मुख्यारोपी सुखप्रीत सिंह सुक्खा को हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी देने वाले लॉरेंस गैंग के गुर्गे कर्ण उर्फ कप्तान समाना को करनाल से देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कर्ण पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज
कर्ण को ग्रेनेड की खेप गुरदासपुर में दी गई थी और खेप सीमा पार से आई थी। गुरदासपुर का कनेक्शन आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। करनाल के थाना बुटाना के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस की एक टीम तहसील नीलोखेड़ी के गांव समाना भाऊ के कर्ण को गिरफ्तार कर जालंधर ले गई है। कर्ण पर करीब 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं और ज्यादातर उसकी मूवमेंट दिल्ली में रही है।
लरिंस के करीबी भानु राणा के टच में था आरोपी
वहीं सुखप्रीत ने माना था कि 8 मार्च को उसे ग्रेनेड फगवाड़ा में एक टोपी वाला युवक देकर गया था, लेकिन वह उसका नाम नहीं जानता। उसे ग्रेनेड की डिलीवरी दोस्त गौरव के जरिये मिली थी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां टोपी वाले शख्स को ट्रेस करने में जुट गई थीं। सीसीटीवी कैमरे से टोपी वाले शख्स को 15 दिन की जांच के बाद ट्रेस कर लिया गया। पता चला कि यह लॉरेंस का गुर्गा कर्ण उर्फ कप्तान समाना है। इसके साथ ही जब पुलिस ने कर्ण के सोशल मीडिया अकाउंट की फॉरेंसिक जांच की तो खुलासा हुआ कि वह लरिंस के करीबी भानु राणा के टच में था।
बता दें कि एजेंसियां कर्णं को पकड़ने के लिए एक हफ्ते से करनाल में डेरा जमा कर बैठी थीं । जांच में कर्ण ने यह माना है कि उसे ग्रेनेड गुरदासपुर एरिया में दिया गया था, लेकिन वह ग्रेनेड देने वाले शख्स को नहीं जानता था। इंटरनेट कॉलिंग के जरिये ही बात की थी। पुलिस को शक है कि कर्ण झूठ बोल रहा है, क्योंकि उसे एक नहीं, बल्कि एक से ज्यादा ग्रेनेड दिए गए और साथ में वेपन भी। कर्ण की जुबान खुलवाने के लिए डीआईजी की सुपरविजन में पूछताछ की जा रही है।