कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदूओं की प्रतीक चिन्ह स्वास्तिक को नफरत भरा बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि जब हम घृणित भाषा देखते या सुनते हैं, तो हमें इसकी निंदा करनी चाहिए। पार्लियामेंट हिल पर किसी व्यक्ति की ओर से स्वास्तिक का प्रदर्शन अस्वीकार्य है।
ट्रूडो ने लिखा कनाडाई लोगों को शांतिपूर्वक इकट्ठा होने का अधिकार है लेकिन हम यहूदी विरोधी भावना, इस्लामोफोबिया या किसी भी प्रकार की नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।
निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच है तनाव
भारत विरोधी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या में भारत की मिलीभत का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और इन्हें बेतुका व राजनीति से प्रेरित बताया था।
इसके साथ ही दोनों देश एक दूसरे के एक-एक शीर्ष राजनीयिक निष्कासित कर चुके हैं। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए अस्थायी रूप से वीजा सेवा भी निलंबित की हुई हैं।
भारत के एक्शन में आते ही बदले जस्टिन ट्रूडो के सुर
भारत ने एक्शन दिखाते हुए अब तक जितने कदम उठाए उसके बाद से जस्टिन ट्रूडो के सुर भी बदल गए है। भारत की ओर से सख्ती दिखाने के बाद कनाडा के व्यवसाय भी असर देखने को मिल रहा है। कई भारतीय कंपनियों ने हाथ खींचने शुरू कर दिए।