Amitabh Bachchan acting skills were amazing : बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का जलवा हर फिल्म में कमाल का रहा है। एक्टिंग के साथ-साथ, बिग बी गाना भी बहुत अच्छा गाते हैं। उनके गाए हुए गाने हम सभी को याद हैं। बिग बी को संगीत का बहुत शौक है। उनका ये शौक कई फिल्मों के गानों में भी काम आया है। म्यूजिक डायरेक्टर-कंपोजर शंकर महादेवन ने हाल ही में बिग बी की संगीत में रुचि और उनकी समझ के बारे में बताया।
'कजरा रे' गाने में बिग बी का योगदान
शंकर ने साल 2004 में आई फिल्म बंटी बबली का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुनाया। फिल्म में एक सुपरहिट गाना 'कजरा रे' शामिल था, जिसमें बच्चन परिवार के तीनों सदस्य ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ बच्चन थे। गाने में तीनों की जुगलबंदी जबरदस्त थी। शंकर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें बिग बी के एक सुझाव ने पूरे गाने में चार चांद लगा दिए थे।
गाने में जुगलबंदी उनका ही आइडिया
शंकर ने बताया कि बच्चन सर हमारे स्टूडियो में आया करते थे। हमारे साथ टाइम बिताया करते थे और गाना गाया करते थे। कजरा रे गाने में जो (धिन धिनक धिन...) ये गाने में जुगलबंदी होना उनका ही आइडिया था क्योंकि गाने की शुरुआत इस लाइन से होती है मेरा चैन-वैन सब उजड़ा। उन्होंने कहा कि इससे पहले थोड़ी सी गाने की जुगलबंदी डालते हैं। मैंने वो 5 मिनट में बना दिया और उन्होंने वो बहुत पसंद आया। वो उससे बहुत खुश थे।
बिग बी की आवाज बने शंकर महादेवन
इसी गाने में शंकर बिग बी की आवाज भी बने थे। ये पहला मौका था जब वो बड़े पर्दे पर बिग बी के लिए गाना गा रहे थे। शंकर ने बिग बी के लिए गाने पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वो पहले किसी और सिंगर से उनके लिए गाना डब कराने वाले थे, लेकिन जब बिग बी ने उनकी आवाज सुनी तो उन्होंने शंकर को ही गाने के लिए कहा। शंकर कहते हैं, 'मैंने गाने को अपनी आवाज में पहले गाया हुआ था लेकिन वो फाइनल नहीं था।
मुझसे कहा जैसा बनाया, वैसा ही रहेगा
मैं चाहता था कि मैं ये गाना किसी और सिंगर से डब कराउं उनके लिए। मैंने कभी अमिताभ बच्चन के लिए गाना नहीं गाया था। मैंने उन्हें कहा कि सर मैंने अभी सिर्फ गाइड वॉइस ही गाया है। बाद में इसे किसी दूसरे सिंगर से डब करवाउंगा। 'वो मुझे कहते कि किसको कॉल करेंगे आप? मैंने कहा कि कोई भी सिंगर आकर डब कर सकता है। उन्होंने मुझसे कहा कि उसको अगर हाथ लगाओगे तो मैं तुम्हें मार डालूंगा। ये जैसा बनाया है, वैसा ही रहेगा।
आइकॉनिक गाने और एल्बम बनाए हैं
इस गाने में तुम्हारी ही आवाज रहेगी और मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है। जैसा है, वैसा ही रहने दो। वहीं से मेरा अमिताभ बच्चन के लिए गाना शुरू हुआ था। शंकर महादेवन ने 'कजरा रे' गाने के बाद, बिग बी के लिए उनके और भी गानों में आवाज दी है। वो इसके बाद 'झूम बराबर झूम' और 'रॉक एंड रोल सोनिए' जैसे गानों में भी बिग बी की आवाज बने। म्यूजिशियन ने अपने 30 साल के म्यूजिक करियर में कई आइकॉनिक गाने और एल्बम बनाए हैं।