लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने इससे एक दिन पहले अहमदाबाद में भव्य रोड शो किया था। गांधीनगर सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। शाह दूसरी बार गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस सीट की पहचान भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी से है। आडवाणी 1998 से 2014 तक यहां सांसद रहे।वहीं नामांकन दायर करने के बाद अमित शाह ने कहा, मैंने गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया है और गांधीनगर का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है। देश को मोदी जी ने सुरक्षित किया है और भारत 2047 तक विकसित हो जाएगा।