ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही कई भारतीय कलाकारों ने अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिए थे। इसी बीच अब अमेरिका के एक्टर और कॉमेडियन Kevin Hart ने भी भारत में होने वाले शो को कैन्सल कर दिया है। बता दें कि 30 अप्रैल को दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में उनका शो होने वाला था। जिसे उन्होंने पहलगाम हमले की वजह से कैंसिल कर दिया है। इसकी घोषणा शो के टिकटिंग पार्टनर ने की।
पैसे किये जाएंगे Refund
Kevin Hart की टीम से बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया है। शो के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कॉमेडियन के टीम के साथ बातचीत जारी है, नए तारीखों का ऐलान जल्द होगा। आयोजकों ने एक ऑफिशियल नोट जारी करते हुए लिखा, "महत्वपूर्ण अपडेट: हालिया दुखद घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, हमने केविन हार्ट और उनकी टीम के साथ मिलकर 30 अप्रैल को दिल्ली में होने वाला शो रद्द करने का मुश्किल फैसला लिया है। सभी टिकटधारकों को पूरा Refund मिलेगा। हम नई तारीख तय करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही Update साझा करेंगे।"
इस सिंगर ने भी कैंसिल किया था कॉन्सर्ट
इससे पहले भारत के मशहूर सिंहर अरिजित सिंह ने भी अपनी चेन्नई में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया था। इसकी जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। इसके साथ ही म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में हुकुम टूर के लिए टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी।
22 अप्रैल हो हुआ था हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ कर एक के बाद एक गोलियां बरसाई। इसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जिससे पूरा देश दुख में है। इसके साथ ही लोगों में पाकिस्तान के लिए काफी गुस्सा भी है। भारतीय सेना लगातार एक्शन ले रही है। इसके साथ ही सरकार भी लगातार कड़े कदम उठा रही हैं। वहीं दूसरी और कलाकार भी अपने कॉन्सर्ट को फिलहाल के लिए कैंसिल कर रहे है।