E-Commerce प्लेटफॉर्म अमेज़न ने साल 2023 में हजारों एम्प्लाइज को निकाल दिया था। कई कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इसी के साथ ही साल 2024 में भी अमेजन कंपनी से एक बार लेऑफ की घोषणा की है। इस बार प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियों में काम करने वाले सौ कर्मचारियों की नौकरी पर मुसीबत आ बनी है। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह क्या है और इस बार कंपनी किस विभाग से कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है।
बुधवार को अमेजन के एम्प्लाइज को Prime Video और Amazon MGM Studio के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट माइक हॉपकिंस ने कर्मचारियों को बताया कि कपंनी ने कई रीव्यू किया हैं और ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां वह इंवेस्ट कम कर सकती है, ताकि प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया जा सके। बिजनेस को रीस्ट्रक्चर करने के लिए एम्प्लाइज की संख्या कम की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉपकिंस के ज्ञापन में लिखा कि पिछले साल हमने अपने बिजनेस के लगभग हर पहलू को इस वर्ल्ड कस्टमर्स के लिए मनोरंजन के एक्सपर्ट्स को ज्यादा व्यक्तिगत और उपयोग में आसान बनाने के लिए और भी ज्यादा सफल फिल्मों, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स को ब्रोडकास्ट की क्षमता में सुधार लाया जा सके।
27 हजार से ज्यादा को निकाल चुका
बताया जा रहा है अमेजन ने पिछले साल अकेले ही करीब 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। छंटनी को यह बड़ी टेक कंपनियों में भी देखा गया था, जिनमें फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और Google भी शामिल थे। इन कंपनियों ने भी कई हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी।